मध्याह्न भोजन में न बरतें लापरवाही : बीइइओ

पीएम शक्ति पोषण के तहत संयोजिका और साधनसेवी ने जाना एमडीएम के नियम

By LILANAND JHA | July 5, 2025 7:48 PM
an image

सारवां. बीआरसी में शनिवार को बीइइओ अमिताभ झा की देखरेख में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत प्रखंड के संकुलों के दो संयोजिका और संकुल साधन सेवी का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रशिक्षक मनोज मंडल द्वारा मध्याह्न भोजन बनाने के नियम की जानकारी देते हुए रसोई घर की व्यवस्था, सामग्री के रखरखाव करने, बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने, विद्यालय में पोषण वाटिका का निर्माण करने, मेन्यू के अनुसार स्कूल में बच्चों को भोजन देने, भोजन परोसने के समय बरती जाने वाली सावधानियों आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कहा कि एमडीएम किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी. जांच में त्रुटि पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जयकुमार, श्यामल ओझा, दिलीप राव, अमरेंद्रनाथ तिवारी, अनूप राय, विनय राय आदि बीआरपी व सीआरपी मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : पीएम शक्ति पोषण के तहत संयोजिका और साधनसेवी ने जाना एमडीएम के नियम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version