संवाददाता, देवघर. गरमी बढ़ते ही शहर में अवैध रूप से पानी सप्लायर की संख्या बढ़ने लगी है. हर गली मुहल्ले व कॉमर्शियल भवनों में टैंकर से पानी और घरों में जार वाले पानी की डिमांड बढ़ गयी है. वहीं इसका फायदा उठाकर प्राइवेट पानी टैंकर वाले और जार से पानी सप्लाई करने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है. पानी की किल्लत व अवैध कनेक्शन की खबर प्रमुखता से छपने के बाद सोमवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर जेई सुमन कुमार व उनकी टीम ने शहर में अवैध रूप से पानी की सप्लाई करने वाले पांच टैंकर और जार में पानी सप्लाई करने वाले सात वाहनों को जब्त किया है. वहीं सात में सो पांच जार वाले वाहन संचालकों ने निगम में नियमानुसार निबंधन कराकर शुल्क जमा करा दिया है. उसके बाद पांचों को मुक्त कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पहले साल प्रति सप्लायर को 25 हजार रुपये, जिसमें की पांच हजार निबंधन शुल्क और बीस हजार रुपया वार्षिक शुल्क लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें