वरीय संवाददाता, देवघर : देवसंघ सेवा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य सौम्येंद्र नाथ ब्रह्मचारी के 14वें महाप्रयाण दिवस पर दो दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहले दिन देवसंघ सेवा प्रतिष्ठान, सेवा सदन रांची व डिपसर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके अंतर्गत डिपसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. वहीं शाम में हृदय स्वास्थ्य विषय पर संवादात्मक सत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आम लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पसंता दास, डॉ निलेश दे व डॉ एनबी ने हृदय की कार्यप्रणाली, रोग के लक्षण, कारण व बचाव पर विस्तृत व्याख्यान दिये. उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह, धूम्रपान, असंतुलित आहार और तनाव हृदय रोगों के मुख्य कारण हैं. बचाव के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनावमुक्त जीवन शैली और समय पर जांच की आवश्यकता पर बल दिया गया. स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को रक्तचाप, ब्लड शुगर और बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) जैसी जरूरी जांचों की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गयी. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ देवसंघ आश्रम के वर्तमान आचार्य दिवाकर चटर्जी, देवसंघ सेवा प्रतिष्ठान के सचिव सिद्ध नाथ सिंह व कार्यकारी सदस्यों संदीप कुमार कायन व पवन कुमार कनोई ने किया. उन्होंने आचार्य सौम्येंद्र नाथ ब्रह्मचारी के जीवन दर्शन से अवगत कराया गया. उन्हें वर्ष 1988 में देवसंघ आश्रम का आचार्य नियुक्त किया गया. उन्होंने देवसंघ सेवा प्रतिष्ठान की स्थापना कर डिपसर जैसे शिक्षण संस्थानों की नींव रखी. कार्यक्रम में डिपसर व देवसंघ नेशनल स्कूल के शिक्षक, छात्र, अभिभावक आदि उपस्थित रहे. हाइलाइट्स आचार्य सौम्येंद्र नाथ ब्रह्मचारी के 14वें महाप्रयाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य शिविर और संवाद सत्र का किया गया आयोजन स्वास्थ्य शिविर में हृदय जांच की मुफ्त सुविधा
संबंधित खबर
और खबरें