सारवां के मजदूर की सूरत में ट्रेन से गिरकर मौत

गुजरात में पांडेडीह के मजदूर की मौत परिवार में मातम

By LILANAND JHA | June 14, 2025 8:52 PM
an image

सोनारायठाढ़ी/ सारवां. प्रखंड क्षेत्र की जियाखाड़ा पंचायत के पांडेडीह गांव निवासी 52 वर्षीय अमर राय की मौत बीते गुरुवार को गुजरात के सूरत में ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. उनकी मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया. घटना को लेकर परिजन सुरेश प्रसाद राय ने बताया कि बाईस साल से अमर गुजरात के सूरत शहर में धागा कारखाना में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के बाद से घर में मातम छा गया. पत्नी बेबी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि मिथलेश कुमार पांडेडीह गांव पहुंचकर उनकी पत्नी व परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में हमलोग परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिवार को लाभ दिया जायेगा. वहीं, घटना को लेकर परिजन सुरेश प्रसाद राय ने बताया कि अमर राय का बेटा इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास किया है. परिवार में अकेला कमाने वाला था. अब उनकी मौत के बाद बेटा की पढ़ाई व परिवार का पालन पोषण कैसे होगा. दीपावली के बाद काम करने के लिए गुजरात गया था, जो शनिवार को एम्बुलेंस से उनका शव घर पंहुचा. शनिवार को मृतक का शव पैतृक गांव पांडेडीह पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हसल हो गया. वहीं, मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना के तहत 50000 राशि दिलवाने का आश्वासन दिया. बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि प्रवासी मजदूर योजना के तहत उनके परिवार को लाभ दिलाने को लेकर मुखिया के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुआ है. जल्द लाभ दिलाने को लेकर प्रयास किया जाएगा.घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह, मदन कुमार राय, पंकज कुमार सिंह, सीताराम हाजरा, मंटू कुमार राय समेत कई लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version