संवाददाता, देवघर : रोहन नक्षत्र में पिछले कई दिनों से हुई बारिश के बाद खरीफ फसल की खेती की तैयारी शुरू हो गयी है. अधिकतर इलाके में किसान जुताई कर खेतों को तैयार कर दिया है. बारिश से खेतों में नमी बरकरार है. नीचले इलाके में तो धूप में बिचड़ा भी खेतों में डालने की तैयारी हो रही है. कृषि विभाग ने देवघर में 2100 क्विंटल धान के बीज का आवंटन किया है, जिसमें 400 क्विंटल बीज जिले को प्राप्त हो चुका है. इसमें देवघर, मधुपुर व सोनारायठढ़ी में एक-एक अधिकृत विक्रेता ने ड्राफ्ट के जरिये बीज मांगा है. विभाग द्वारा बीज की गुणवत्ता की टेस्टिंग करायी जा रही है. टेस्ट रिपोर्ट आते ही बीज अधिकृत विक्रेता को उपलब्ध करा दिया जायेगा. अधिकृत विक्रेता के माध्यम से पैक्सों द्वारा किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने यश राज ने बताया कि इस बीज का टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. आने वाले दिनों में बीज डिमांड के अनुसार मंगवाया जायेगा. इस बार कई अलग-अलग वेराइटी के बीज मंगवाये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें