deoghar news : सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के विस्तार पर बनायें प्रस्ताव

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ चंद्र किशोर शाही ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की. अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई और योजनाओं की प्रगति पर पैनी नजर डालते हुए उन्होंने कई खामियां पकड़ीं.

By RAJIV RANJAN | April 1, 2025 7:28 PM
an image

संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ चंद्र किशोर शाही ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की. अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई और योजनाओं की प्रगति पर पैनी नजर डालते हुए उन्होंने कई खामियां पकड़ीं. इस दौरान निदेशक प्रमुख ने प्रबंधन को सख्त निर्देश दिये और मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक की देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी.

18 माह बाद भी नहीं लगा एलएमओ टैंक, जतायी नाराजगी

क्रिटिकल केयर यूनिट का लिया जायज

सदर अस्पताल कैंपस स्थित सीएस कार्यालय के पीछे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 50 बेड के बन रहे क्रिटिकल केयर यूनिट (अस्पताल ) के निर्माण कार्य को देखा तथा कंपनी के संवेदक व इंजीनियर को समय पर काम को पूरा कर हैंडओवर करने को कहा गया, ताकि जल्द से जल्द चालू किया जा सके. यह क्रिटिकल केयर यूनिट 23 करोड़ 19 लाख की लागत से 26 हजार वर्गफीट में बनाया जा रहा है. इसके अलावा सदर अस्पतालके क्षेत्रीय टीका केंद्र भंडार की नगर निगम की ओर से कराये जा रहे मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी डीएस डॉ सीके पंकज, अनिमेष घोष, चितरंजन विश्वकर्मा, मृत्युंजय पांडे, संजीव मिश्रा समेत अन्य थे.

हाइलाइट्स

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version