मधुपुर. भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज के नेतृत्व में शनिवार को राहगीरों के लिए जूस पानी व गमछा का वितरण किया गया. ऋषभ ने बताया कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए शहर के हटिया रोड गांधी चौक, स्टेशन रोड, भगत सिंह चौक सहित अन्य जगहों पर मंच के सदस्यों ने राहगीरों, रोड साइड दुकान लगाने वाले दुकानदार, रिक्शाला, ठेलावला, फेरी वालों के बीच जूस व पसीने से निजात पाने के लिए गमछा का वितरण किया. मंच का उद्देश्य है कि कमाने व खरीदारी करने वालों को गर्मी में किसी प्रकार का दिक्कत न हो. वहीं, लोगों ने मारवाड़ी युवा मंच की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना की है. सदस्यों ने कहा कि नगर परिषद को चाहिए कि जगह-जगह ठंडे पीने का पानी की व्यवस्था हो. मौके पर सचिव विवेक कलबलिया, कोषाध्यक्ष अंकित कलबलिया, अमित मोदी, अभिषेक जलान, अमित दुधेरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें