मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुपुर शाखा द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी समिति कि सचिव शालिनी गुटगुटिया ने दिया. उन्होंने कहा कि शिविर सुबह से शुरू होगा. शिविर में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति लाभुकों को चश्मा भी उपलब्ध करवायेगी. साथ ही इस शिविर में जनरल फिजिशियन डॉक्टर भी अपनी सेवा देंगे. उन्होंने बताया कि हमारी समिति लगातार सामाजिक कार्य करती आ रही है. उसी कड़ी में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें