आरती कीजे हनुमान लला की…भजन पर झूमे भक्त

चितरा के आंबेडकर चौक के सीता राम सह हनुमान मंदिर में आयोजन

By SANJAY KUMAR RANA | April 13, 2025 7:05 PM
an image

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत आंबेडकर चौक स्थित सीता-राम सह हनुमान मंदिर में शनिवार देर रात को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को खूब झूमाया और भगवान श्री राम की भक्ति में रंग दिया. वहीं, प्रेम कुमार, रामू पांडेय, जयदेव वर्मा समेत अन्य वीर हनुमान से संबंधित भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ, बबुआ कीर्तन करेला भगवान के कौन रंग सिंदुरवा, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा, हरे हरे राम राम राम हरे हरे…आरती कीजे हनुमान लला की…,अरे राम नाम है अति मीठा.., हनुमान कोई बुला के देख ले…समेत अन्य भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. वहीं, दूसरी ओर कार्यक्रम के अंत में भगवान हनुमान की आरती की गयी और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया. मौके पर पुजारी भुवनेश्वर पांडेय, शंकर मल्लिक, मनु यादव, लव दत्ता, प्रकाश यादव, काजल यादव, दिलीप मल्लिक, श्रीनाथ यादव, मिथिलेश कुमार, प्रकाश यादव, निरंजन यादव, हंस वर्मा, जयदेव वर्मा, अमित यादव, अमित सिंह, त्रिलोचन राय, जन्मेजय, गोपाल पांडेय, सुरेश पांडेय आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version