माॅकड्रिल के माध्यम से स्कूली बच्चों को आग से बचने के बताये उपाय

मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में आयोजन

By BALRAM | July 30, 2025 9:24 PM
an image

मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को अग्निशमन टीम ने माॅकड्रिल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के उपाय बताया. अग्निशमन सेवा अधिकारी कालेश्वर पासवान ने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों के बीच विभिन्न तरह के आग लगने के कारण और प्रकार बताया. उन्होंने कहा कि आग कई कारणों से लगती है, जैसे साधारण आग, बिजली की गड़बड़ी के कारण लगी आग, गैस सिलेंडर के रिसाव से लगने वाली आग मुख्य रूप से हमारे आसपास दिखती है. आग लगते ही परेशान होने की बजाय संयम से काम लेना चाहिए. हमें आग लगने के कारणों की पहचान करनी चाहिए. उसके अनुसार हमें उपाय अपनाना चाहिए. उन्होंने कई तरह की आग और अलग-अलग तरह के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग का प्रदर्शन कर बताया कि किस तरह की आग को किस अग्निशमन यंत्र के माध्यम से बुझाया जा सकता है. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी अलग-अलग तरह की आग जलाकर बुझाने का प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा के अलावा शिक्षक-शिक्षिका आदि मौजूद थे. वहीं, बावन बीघा स्थित पेट्रोल पंप में कर्मियों के बीच आग से बचाव व अन्य तरह के जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version