मधुपुर. शहर के केला बगान स्थित पीएम श्री तिलक विद्यालय परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ऑनलाइन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के भाषण को सुना. शिक्षा मंत्रालय द्वारा आज ही के दिन विद्यालय को पीएम श्री का मान्यता प्रदान किया गया था. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने कहा कि राज्य के 24 जिलों से एक- एक विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा दिया गया था, जिसमें मधुपुर प्रखंड क्षेत्र से तिलक कला विद्यालय को भी पीएम श्री विद्यालय का दर्जा दिया गया था. मौके पर सोहागिनी हांसदा, अशोक कुमार भगत, शमीमा खातून, संजय प्रसाद, पंकज यादव, फरहान खान, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य समेत छात्र-छात्रा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें