सत्य के मार्ग पर चलकर मानव समाज की सेवा करना ही धर्म है : आरती किशोरी

करौं प्रखंड क्षेत्र के नोनियाटांड़ के दुबे मंदिर प्रांगण में आयोजन

By BALRAM | June 16, 2025 7:38 PM
feature

करौं. प्रखंड क्षेत्र के नोनियाटांड़ स्थित दुबे मंदिर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय प्रवचन सह भागवत कथा के शुभ अवसर पर अंतिम दिन वृंदावन मथुरा से आयी कथावाचिका आरती किशोरी ने कहा कि सत्य के पथ पर चलकर मानव समाज की सेवा करना ही धर्म है. उन्होंने कहा कि हम मानव समाज को हमेशा सच्चाई के पथ पर चलकर धर्म के प्रति तत्पर रहनी चाहिए तभी हमारा कल्याण हो सकता है. कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल जरूरी है, लेकिन बच्चों को मोबाइल न दें. लोग अपने गांव-घर व आसपास के क्षेत्र में लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करनी चाहिए. साथ ही लोगों को धर्म पथ पर चलने के लिए प्रेरित करनी चाहिए. हम मानव रूपी समाज को हमेशा लोक कल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए. प्रवचन सुनने ताराडंगाल, दहुआ, तेलीपडुवा, अलकुशा, चौपकियारी, सिरसा, जसोबंध, दासडीह, टेकरा बेलकियारी सहित अन्य गांव के लोग शामिल थे. कथावाचिका का प्रवचन सुनकर लोग भावविभोर हो गये. मौके पर उत्तम कुमार मंडल, दिलीप पांडे, उमाकांत पांडे, घनश्याम सिंह, बिंदेश्वरी मंडल, प्रकाश राय, अनिल रवानी, मुन्ना रवानी, मोहन कुमार, सिकंदर रवानी, विजय पांडे, पवन सिंह, पोटल राय आदि मौजूद थे. ————- करौं प्रखंड क्षेत्र के नोनियाटांड़ के दुबे मंदिर प्रांगण में आयोजन भागवत कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version