नंदीनगर इलाके में फंदे से लटक कर किशोर ने दे दी जान, पुलिस को दिया फर्द बयान

घरवालों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया व फंदे से किशोर को नीचे उतारा

By SHAILESH | April 3, 2025 1:34 AM
an image

देवघर . नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन पहाड़ स्थित नदीनगर इलाके में बुधवार की अहले सुबह 17 वर्षीय एक किशोर ने अपने ही घर के सामने फंदे से लटक कर जान दे दी. घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को होते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और पेड़ में लटके फंदे से शव को उतार कर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार को दोपहर 12:00 बजे पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस को दिये बयान में किशोर के पिता अनंत कुमार सिंह ने बताया कि उनका पुत्र टोटो चलाता था. एक अप्रैल की रात लगभग 9.30 बजे वह घर से निकलने की बात कहने लगा, मगर रात होने के कारण उसे घर से निकलने से रोका. बावजूद वह घर से निकल गया. आधी रात के बाद करीब 1.30 बजे उनका बड़ा पुत्र अपनी डयूटी समाप्त कर घर लौटा. तभी उसकी नजर घर के बाहर कुएं के समीप पेड़ पर पड़ी, जहां उसने छोटे भाई को फंदे से लटका देखा. उसने शोर मचाते हुए घरवालों को जगाया. फिर देखा कि छोटा पुत्र फंदे से लटका हुआ है. इसके बाद प्रशासन को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस के घर पहुंचने पर फंदे से बेटे को उतारकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पिता ने अपने फर्द बयान में दावा किया है कि उनका पुत्र अत्यधिक नशा करता था. एक अप्रैल की रात भी नशे की स्थिति में उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ओर उसने फंदे से लटक कर जान दे दी. इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version