सारवां. प्रखंड क्षेत्र के निकतपुर मैदान में मां तुतरांचल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया. इसमें भजलपुर, गोरेमारा, बिशनपुर, मधुवाडीह, लच्छूडीह, पत्थलचपटी, सरवन, महतोडीह टीम ने भाग लिया. वहीं, फाइनल मैच भजलपुर और बिशनपुर के बीच खेला गया, जिसमें 10 ओवर के खेल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भजलपुर ने पांच विकेट गंवा कर 76 रन बनाया. जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी बिशनपुर की टीम ने पांच विकेट पर 78 रन बना कर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया और टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह युवा नेता शशांक शेखर झा उर्फ सागर झा उपस्थित रहे. विहिप प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया. वहीं, उपविजेता को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफजाई की. कहा कि प्रतियोगिता से ही अपनी क्षमता का आकलन होता है. वहीं, ग्राम प्रधान अनिल सिंफ, मोहन सिंह, आयोजक समिति के अरविंद, उज्ज्वल, राम, सिकंदर, राहुल, वशिष्ठ सिंह, गुड्डू सिंह, लालू सिंह, किशोर सिंह, नीरज, अंकित, सुधीर सिंह, जलंधर सिंह, सुभाष सिंह ने संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें