मधुपुर. शहर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू स्कूल की बालिकाओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के साइंस विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. साइंस में खुशी कुमारी केशरा ने सर्वाधिक 466 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. वहीं, रुकसाना परवीन 463 अंक, गुलनाशीन परवीन ने 450 अंक, सानिया गजल 438 अंक, पुष्पा कुमारी 429 अंक, रोशनी कुमारी 423 अंक, निगार सुल्ताना 420 अंक, तन्नू कुमारी 408 अंक, रिया कुमारी 389 अंक, साबा सोनम 379 अंक लाकर विद्यालय का टॉप टेन में शामिल हुई. शिक्षक मुरलीधर मंडल ने बताया कि विद्यालय कि ओर से कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें 44 प्रथम श्रेणी व 1 द्वितीय श्रेणी ने पास हुए. शेष 3 फेल हुए है. बच्चों के इस सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें