बिजली तार की चपेट में आकर मवेशी मरा

मधुपुर के बेलपाड़ा स्थित पानी टंकी के निकट हुई घटना

By BALRAM | June 22, 2025 9:03 PM
feature

मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा स्थित पानी टंकी के निकट बिजली तार के चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. भुक्तभोगी राम प्रसाद राय ने बताया कि उनका दुधारू भैंस घास करने के लिए निकली हुई थी. सड़क के किनारे गिरे करंटयुक्त बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पशुपालक ने विभाग को आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है. बताते चले कि पिछले बुधवार को सोनार बांग्ला-बावनबीघा बायपास रोड में करंटयुक्त तार की चपेट में दुधारू भैंस की मौत हो गयी थी. विभाग की लापरवाही पर लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर मवेशी के अलावा कोई व्यक्ति करंट की चपेट में आ जाता. वहीं, डंगालपाड़ा निवासी मनोज यादव की भैंस चरने के लिए निकली थी. वहीं, सड़क किनारे गिरे हुए करंट की चपेट में आ गयी थी. इनकी भैंस की कीमत करीब सत्तर हजार रुपये है. मवेशी पालक ने विभागीय लापरवाही को मौत का जिम्मेदार बताया है. विभाग से समुचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं, पिछले मंगलवार को भी करौं प्रखंड के जसोबांध गांव में करंट युक्त बिजली तार की चपेट में आने से 29 वर्षीय विकास कुमार मंडल नामक युवक की मौत हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version