देवघर. नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ के समीप सोमवार रात करीब 9:00 बजे तेज गति में जा रही एक अनियंत्रित स्कूटी रांग साइड में एक टोटो से टकराते हुए आगे एक दूसरी स्कूटी के हैंडिल में धक्का मारते हुए सामने पेड़ से जा टकरायी. उक्त घटना में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से स्कूटी चालक को तुरंत इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद घायल स्कूटी चालक को मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक स्कूटी चालक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र करीब 25 वर्ष के करीब बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक स्कूटी चालक को इस दुर्घटना में गंभीर चोट लगी थी. उसका सिर फट गया था और घटनास्थल पर ही काफी खून बहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी चालक नशे में था. उसकी बाइक काफी तेज गति में बेकाबू हो गयी. देवघर कॉलेज की ओर से आते हुए पहले रांग साइड में वह एक टोटो से टकरायी. इसके बाद आगे एक दूसरी स्कूटी वाले की हैंडिल में धक्का मारते हुए सामने पेड़ से जा टकरायी. इससे उक्त स्कूटी चालक का सिर पूरी तरह से फटकर खून निकलने लगा. दुर्घटना में दूसरी स्कूटी वाले की एक अंगुली पूरी तरह से जख्मी हो गयी. डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें