मधुपुर. प्रखंड के गड़िया स्थित विद्युत सबस्टेशन में मंगलवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. इसके कारण ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की कीमत 50 लाख रुपया है. घटना की जानकारी पर विभागीय अभियंता व कर्मी पहुंचा और तत्काल अग्निशमन वाहन को मंगवाया गया. आग लगने की सूचना पर विभाग ने तुरंत बिजली काट दी. करीब एक घंटे तक अग्निशमन कर्मी व बिजली कर्मी द्वारा मशक्कत के बाद आग को बुझाया जाया, लेकिन आग से ट्रांसफार्मर जल कर नष्ट हो गया. ट्रांसफार्मर जलने से दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं, बिजली अवर प्रमंडल मधुपुर पर शाखा के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या तेल का रिसाव भी हो सकता है. ट्रांसफार्मर जलने से विभाग को कितना क्षति पहुंचा है. यह जांच के बाद ही पता चलेगा. बताया जाता है कि गड़िया पावर सब स्टेशन में दो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. एक जल जाने के बाद दूसरा एडिशनल ट्रांसफार्मर से चार फीडर में बिजली आपूर्ति रोटेशन के आधार पर किया जायेगा. घटना से गड़िया पंचायत, मिसरना, पसिया, साप्रर, जामा, कजरा टंडेरी, गौनेया, जयंती ग्राम के अलावा शहरी क्षेत्र नबी बक्श रोड, चांदमारी लालगढ़ समेत 50 से अधिक गांव बिजली प्रभावित हो गया है. कुछ घंटों बाद पाथरौल को कानो फीडर से जोड़ बिजली बहाल किया गया. अभियंता का कहना है कि इन क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति शुरू किया जा रहा है. जल्द ही नया ट्रांसफार्मर आने पर नियमित बिजली आपूर्ति होगी होगा. नए ट्रांसफार्मर लाने के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू किया गया है. मौके पर विभाग के सहायक अभियंता, सीओ यामून रवि दास आदि भी पहुंचे थे. —————— मधुपुर प्रखंड के गड़िया स्थित विद्युत सब स्टेशन में हुई घटना
संबंधित खबर
और खबरें