घर में सेंधमारी कर लाखों के सामान की चोरी

सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के भिखोडीह गांव की घटना

By SHAILESH | May 6, 2025 10:48 PM
an image

सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के भिखोडीह गांव में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात और सामान चुरा ली. घटना सोमवार रात को हुई, जब परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में गये थे. घर पर अकेली बूढ़ी मां थी. दरअसल, थाना से महज चार किलोमीटर दूरी पर स्थित भिखोडीह गांव में सोमवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा गांव के कारू मंडल के घर में सेंधमारी की. इस दौरान घर में रखा बरतन, कपड़ा, चांदी व सोना के जेवर समेत तकरीबन एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. घर में रखा आलमीरा व बक्सा में लगा ताला को तोड़कर चोरों ने सारा सामान ले गया. मंगलवार की सुबह में जब महिला उठी तो देखी की ढलाई घर का पीछे का दीवार को चोरों से काट दिया है. घर का दरवाजा खोली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. साथ ही अलमारी व बक्सा का ताला टूटा पड़ा था. चोरों ने बारीकी से एक-एक सामान की खोजबीन करके कीमती सामान अपने साथ ले गये. वहीं, बाकी सामान को तितर-बितर कर के छोड़ दिया. महिला ने चोरी की घटना स्थानीय लोगों को बताया. वहीं, घटना जानकारी पर आसपास के लोग पीड़ित के घर पहुंची व चोरी की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भिखोडीह गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहीं, गृहस्वामी ने कहा कि वे लोग परिवार के साथ शादी में गये थे. घर पर मां अकेली थी. चोरों ने उसका फायदा उठाया. घर में रखा सामान, टीवी समेत लाखों की चोरी कर ली. वहीं, घटना के बाद से गांव समेत आसपास के लोग काफी भयभीत हैं. पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. ————- शादी घर गये थे सभी परिजन, घर पर अकेली थी बूढ़ी मां पीड़ित कारू मंडल ने सोनारायठाढ़ी थाना में की शिकायत सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के भिखोडीह गांव की घटना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version