घर में फंदे से लटका मिला रिटायर्ड कोलियरी कर्मी का शव

चितरा के गंजामोड़ स्थित नवाडीह गांव की घटना

By SANJAY KUMAR RANA | May 12, 2025 7:36 PM
an image

चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजामोड़ के बगल स्थित नवाडीह गांव के रिटायर्ड कोलियरी कर्मी का शव घर में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका शव मिला. मृतक की पहचान शंकर मंडल ( 65) के रूप में की गयी है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. इस संबंध में परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शंकर मंडल की पत्नी और बड़ी बहू रविवार को पर्व को लेकर नारायणपुर के शिकर पोसनी गयी थी. वहीं, बड़ा बेटा मेडिकल में सोया था. जबकि छोटा बेटा व उसकी पत्नी घर में ही दूसरे कमरे में सोये थे. सुबह नहीं जागने पर घर का खपड़ा उखाड़ कर देखा. इसके बाद पता चला कि शंकर मंडल ने फांसी लगा ली है, जिससे उनकी मौत हो गयी है. परिजनों ने यह भी बताया कि लगभग सप्ताह भर से वे बीमार थे और किसी की बात भी नहीं सुन रहे थे. वहीं, इस घटना की सूचना पाकर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. साथ ही घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं, साहेब राम किस्कू, राम अनूप प्रसाद के अलावा उत्तम मंडल, गुणधर मंडल, गोपीनाथ मंडल, दुलाल मंडल, कृष्णा मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण जुटे थे. ——————– चितरा के गंजामोड़ स्थित नवाडीह गांव की घटना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version