देवीपुर. थाना क्षेत्र की फुलकरी पंचायत अंतर्गत पाटोपहरी गांव में शनिवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें दीपक पंडित उम्र (28 वर्ष) नामक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक अपनी बकरी के लिए कुआं के पास बांस का पत्ता तोड़ने गया था. इसी बीच पैर फिसलने पर वह कुआं में गिर गया. युवक के कुआं में गिरने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ कुआं के पास पहुंच गयी. इसके बाद उसको निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन व्यक्ति के पानी के काफी नीचे चले जाने से निकालने में देर हुई. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुआं पानी से लबालब भरा हुआ था. जिस कारण डूबे हुए व्यक्ति का पता नहीं चल पा रहा था. अंत में सात मशीन लगाकर कुआं सुखाने के बाद लाश को बाहर निकाला गया. कुआं में डूबने से हुई मौत की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घटना की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था. उसका इलाज रांची में चल रहा था. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटी एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें