मधुपुर. थाना क्षेत्र के बड़ा शेखपुरा मोहल्ला में घरेलू विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गया. मामला थाना पहुंचने पर पुलिस ने घायल जीतेंद्र पोद्दार व उसकी पत्नी को इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भेजा. घटना के संबंध में घायल जितेंद्र पोद्दार ने पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका संझला भाई दयानंद पोद्दार व उसकी पत्नी पूजा देवी, अमित पोद्दार जान से मारने की नीयत से घर में घुस आया. लोहे के रॉड से उन्हें व उनकी पत्नी को हसूआ से मारपीट कर घायल कर दिया. झगड़ा का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें