पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर खागा थाना क्षेत्र के रंगामटिया गांव के पास अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बगदाहा मंडल टोला निवासी अजीत मंडल (60) के रूप में हुई है. घटना रविवार संध्या सात बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजीत मंडल बलियापुर हटिया सब्जी बेचने आया था. संध्या के समय वह सब्जी बेचकर साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी क्रम में पालोजोरी की ओर से जामताड़ा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने उसे धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही खागा थाना प्रभारी धर्मवीर भगत घटनास्थल पहुंचे व शव को लेकर खागा थाना आए. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक हाइवा को लेकर भाग गया. इस घटना से मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. —————- खागा थाना क्षेत्र के रंगामटिया गांव के पास की घटना मृतक अजीत मंडल बगदाहा मंडल टोला का था रहने वाला
संबंधित खबर
और खबरें