देवीपुर. देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर से देवघर जानेवाली मुख्य सड़क मरम्मत के अभाव में बदहाल हो गयी है. जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सड़क वर्षो से बदहाली का दंश झेल रही है. अब जबकि बारिश का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में अब इस पथ पर लोग जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी हो कि यह मुख्य सड़क देवघर समेत कई जगहों को जोड़ती है. वहीं, क्षेत्र के लिए लाइफ-लाइन कहलानेवाली यह सड़क बदहाली की शिकार है. इसके कारण सड़क में हुए गड्ढे का दायरा भी बढ़ना शुरू हो गया है. इसमें एक फिट से लेकर तीन तीन फिट तक गहरा गड्ढा हो गया है. बारिश का पानी गड्ढे में भर जाने के कारण आये दिन वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें