महिलाओं को मुद्रा लोन व ट्रेड लाइसेंस की दी गयी जानकारी

मारगोमुंडा प्रखंड के जेएस एसपीएल कार्यालय सभागार में बैठक हुई

By BALRAM | June 14, 2025 9:53 PM
feature

मारगोमुंडा. प्रखंड के जेएस एसपीएल कार्यालय सभागार में शनिवार को बीपीएम अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. वहीं, बीपीएम ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण में गरीब महिलाओं व उसके परिवारों को लघु उद्यम, उद्योगों को शुरू करने और उसके समर्थन करके गांव को आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है. गरीबी और बेरोजगारी व पलायन को कम करने के लिए सरकार के प्रयासों को क्रियान्वित किया जाना है. बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण गरीब महिलाओं को अपने उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण करना, ऋण उपलब्ध कराना, बैंकिंग सेवाओं को उद्यमी तक पहुंचाना, सरकार के विभिन्न व्यापारिक योजना जैसे मुद्रा लोन पीएमईजीपी पीएमएफएमई, व्यापार के लिए लाइसेंस बनाने में सहयोग देना है. परियोजना के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर बीआरसी ईपी ब्लॉक रिसोर्स सेंटर इंटरप्राइजेज प्रमोशन कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष दीपा कुमारी, सचिव ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष कुसुम देवी का चयन किया गया. मौके पर ज्योति देवी ,मोनू कुमार गुप्ता,कुणाल कुमार, सीसी बसंत, बालमुकुंद दास, राजेश शाही, सुमन सोरेन आईपीआर विकास कुमार देव अब्दुल अंसारी, कृष्णा दे आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version