विधायक ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण में मिली गड़बड़ियां पर विधायक ने जतायी नाराजगी

By UDAY KANT SINGH | July 25, 2025 10:52 PM
an image

पालोजोरी. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मिली गड़बड़ियों पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. लगभग तीन घंटे तक विधायक सीएचसी में रहकर विभिन्न तरह की पंजियों के साथ व्यवस्था की जांच की. इस दौरान प्रमुख उषा किरण मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, प्रभारी बाम प्रवीण कुमार, प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार उपस्थित रहे. विधायक ने कैश बुक की जांच के क्रम में कई तरह की अनियमित व भुगतान को देखकर नाराजगी जताते हुए इसकी जांच कराने की बात कही. वहीं, काफी दिनों से डीजी सेट के खराब रहने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस अस्पताल का नींव काफी उम्मिदों के साथ उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल में रखी थी. आज इसकी दुर्दशा को देखकर दुःख होता है. डीजी सेट का वर्षों से खराब रहना प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. अस्पताल को एसेंशियल सेवा के रूप में चिन्हित किया गया है. इसे हर हाल में दुरुस्त व मरीजों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र के बारे में जानकारी ली. कहा कि ग्रामीणों से लगातार स्वास्थ्य उपकेंद्र की बदहाली व इसके अनियमित संचालन की शिकायत प्राप्त हो रही है. इसमें सुधार लायें. साथ ही ममता वाहन के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीएचसी में बैठक कर यहां की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर बीडीएम आशुतोष कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, एसटीएस गिरीश यादव, लिपिक सरीता देवी, एलटी अजय यादव के अलावे विवेक यादव, सुन्दर मंडल, अमन त्रिवेदी, गौतम भंडारी, डॉक्टर असीम दास, अमित मंडल आदि मौजूद थे. ———— निरीक्षण में मिली गड़बड़ियां पर विधायक ने जतायी नाराजगी अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार लाने का दिया निर्देश लंबे समय से जेनरेटर खराब रहने को लेकर जताई नाराजगी विधायक ने गड़बड़ियों की जांच कराने की कही बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version