मधुपुर. नगर परिषद क्षेत्र में लाखों के लागत से विभिन्न मोहल्लों में बनाये गये शौचालय रख रखाव के कारण बेकार व बंद पडा हुआ है. वहीं, महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके कारण बाजार आने वाली महिलाओं को यदि शौचालय की जरूरत महसूस हो जाए तो भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. हटिया बाजार में महिलाओं के लिए सामुदायिक शौचालय नहीं रहने के कारण हजारों महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बताते चले कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न 12 स्थानों पर 22- 22 लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार का निर्माण किया गया है, लेकिन अधिकांश सार्वजनिक शौचालय समुचित देखरेख और रखरखाव के अभाव में बेकार साबित हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर मॉड्यूलर टॉयलेट भी स्थापित किया गया है. लेकिन वह भी पानी नहीं रहने के कारण कभी इसका इस्तेमाल भी नहीं हो पाया. यह योजना सिर्फ पैसे की बर्बादी साबित हुई है. इधर शहर के पनाहकोला स्थित रेडक्राॅस परिसर समेत अन्य जगहों पर बने सार्वजनिक शौचालय व स्नान गृह कभी चालु नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि रेडक्राॅस परिसर के अलावे झील तालाब के निकट, मीना बाजार, लालगढ़, बावन बीघा, कुशमाहा, चांदमारी, पनाहकोला आदि 12 जगहो में शौचालय बनाया गया है. कई जगह पानी का अभाव के कारण शौचालय बेकार साबित हो रहा है. वही कई जगह से नल आदि सामान की चोरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें