देवघर. साइबर थाना की पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के पैसरपुर स्थित जंगल-झाड़ी में छापा मारकर नौ साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल व 12 सिम कार्ड बरामद किये है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर व गूगल पर फोन-पे कस्टमर केयर और पीएम किसान योजना के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर आम लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे. पकड़ाये व्यक्ति के पास से बरामद मोबाइल व सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड का लिंक भेजकर अपने फर्जी मोबाइल नंबर का प्रयोग कर लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें