साइबर पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के पैसरपुर में छापेमारी कर नौ साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार 14 मोबाइल व 12 सिम किया जब्त

फोन-पे कस्टमर केयर व पीएम किसान योजना के नाम पर करते थे ठगी

By SHAILESH | April 24, 2025 1:28 AM
an image

देवघर. साइबर थाना की पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के पैसरपुर स्थित जंगल-झाड़ी में छापा मारकर नौ साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल व 12 सिम कार्ड बरामद किये है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर व गूगल पर फोन-पे कस्टमर केयर और पीएम किसान योजना के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर आम लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे. पकड़ाये व्यक्ति के पास से बरामद मोबाइल व सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड का लिंक भेजकर अपने फर्जी मोबाइल नंबर का प्रयोग कर लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर की गयी.

ये सभी किये गये थे गिरफ्तार

छापेमारी टीम में शामिल थे

छापेमारी टीम में साइबर थाना के इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, एसआइ अजय कुमार के अलावा देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version