पीएचइडी एइ ने पालोजोरी के जमुना जोरिया इंटेकवेल स्थल का किया निरीक्षण

विधायक के निर्देश पर पीएचईडी अधिकारियों ने इंटेकवेल सिस्टम को दुरुस्त करने की प्रकिया शुरू की

By UDAY KANT SINGH | July 12, 2025 8:49 PM
an image

पालोजोरी : विधायक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर पालोजोरी के ग्रामीण जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. शनिवार को पीएचईडी के एई आर के सिंह ने पालोजोरी के जमुना जोरिया स्थित इंटकवेल सिस्टम का निरीक्षण किया और इसे जल्द से चालू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की. जानकारी हो कि पिछले दिनों जोरदार बारिश के कारण इंटेकवेल के आसपास पानी का बहाव तेज होने से इंटेकवेल में लगाये गये मोटर का सक्शन पाइप व पिलर बह गया था. इसके बाद से ही इस इंटेकवेल से पानी की सप्लाई बंद हो गयी है. पानी की सप्लाई बंद होने से बाजार क्षेत्र में लोगों को पानी की किल्लत हो गयी है. पालोजोरी बाजार में इसी इंटेकवेल सिस्टम से घरों तक पानी की सप्लाई होती है. पानी की सप्लाई बंद होने की जानकारी विधायक को मिलते ही मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारी को जल्द से जल्द पानी सप्लाई बहाल करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने जल्द पानी सप्लाई बहाल करने की बात कही. मौके पर पालोजोरी के मुखिया अंशुक साधु सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version