मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शुक्रवार को समारोह पूर्वक जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन कर किया. भगवान महावीर की हिंदी और अंग्रेजी में जीवनी, प्रेरक प्रसंग, भजन व उनके द्वारा दिए गए उपदेशों पर छात्र- छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखा. विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि भारत महापुरुषों की भूमि रहा है. महापुरुषों ने समाज कल्याण और विकास के लिए जो मंत्र दिए वह हमारी थाती है. उनकी साधना और उपदेश हमेशा प्रासंगिक रहेंगे. उन्होंने कई प्रेरक प्रसंग सुना कर बच्चों के बीच यह संदेश प्रसारित किया कि हमें सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और प्रकृति के साथ समन्वय का जो संदेश भगवान महावीर ने दिया. इसे अपने जीवन उतारना चाहिए. आज उन संदेशों का महत्व और अधिक बढ़ गया है. कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने भी अपने विचार रखें. मौके पर साक्षी कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, रश्मि कुमारी, आर्या मोहनका मौजूद थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सोनम कुमारी व संयोजन विकास कुमार पांडे ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें