प्रतिनिधि, मोहनपुर . मोहनपुर प्रखंड की हरकट्टा पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में शनिवार की सुबह घर की जर्जर छत गिरने से संजय पुजहर (उम्र 32 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह उन्हें उठाकर आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल संजय की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. घायल युवक के पिता अनंत पुजहर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पुत्र को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीटी स्कैन और एक्स-रे कराने की सलाह दी है. हालांकि आर्थिक तंगी के कारण परिजन अब तक जांच नहीं करवा सके हैं. ऐसे में उन्होंने समाज के लोगों से संजय के इलाज में सहयोग करने की अपील की है. परिजनों का कहना है कि अगर समय पर उचित इलाज नहीं मिला, तो संजय की हालत और बिगड़ सकती है. वहीं गांव में भी घटना को लेकर मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें