सब्जी मंडी इलाके में कॉल के लिए फोन मांगते हैं बदमाश, झांसा देकर मोबाइल लेकर हो जा रहे हैं फरार, कई टोटो वाले बने शिकार

नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल की छिनतई करने वाले बदमाशों ने इन दिनों नया तरीका अपनाया है और कई टोटो वाले के मोबाइल लेकर भाग जा रहे हैं. एक ही दिन इस तरह की तीन घटनाएं सामने आयी है और पुलिस को शिकायतें मिली हैं.

By AJAY KUMAR YADAV | May 5, 2025 8:28 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल की छिनतई करने वाले बदमाशों ने इन दिनों नया तरीका अपनाया है और कई टोटो वाले के मोबाइल लेकर भाग जा रहे हैं. पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार बदमाश ग्रुप में टोटो पर सवार होकर अंडा पट्टी इलाके की मंडी में पहुंचते है और टोटो वाले से मोबाइल मांगते है कि उनके साथ आया भाई नहीं मिल रहा है. यह कहकर टोटो वाला सवारी को कॉल करने के लिए मोबाइल देता हैं. वहीं इस दौरान बदमाश टोटो वाले को उलझाकर उसका मोबाइल लेकर मंडी में घुसकर भाग जा रहे है. रविवार को सुबह से शाम तक ऐसी ही तीन-तीन घटनाएं सामने आयी हैं. पहली घटना महेशमारा निवासी टोटो चालक वीरेंद्र पंडित के साथ हुई. बंधा मोड़ पर एक व्यक्ति सब्जी मंडी जाने की बात कह कर उसके टोटो में सवार हो गया. सब्जी मंडी जाकर यात्री मंडी के अंदर गया, फिर वापस आकर टोटो चालक वीरेंद्र से मोबाइल मांगा और बात करते हुए अंदर घुसकर फरार हो गया. वीरेंद्र ने नगर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. वहीं थाना के कर्मियों ने मोबाइल गुम होने का फॉर्म भरवाकर थाने में शिकायत ले ली. इस बीच वीरेंद्र से संपर्क करने को लेकर परिजनों ने जब चोरी गये मोबाइल पर कॉल किया तो बदमाश से बात भी हुई. वहीं बदमाश ने वीडियो कॉलिंग करके भी वीरेंद्र के परिजन से बात की. उधर पुलिस को सूचना दिये जाने के बावजूद समुचित कार्रवाई हीं हुई. रविवार की शाम को भी एक ओर टोटो चालक के साथ कुछ ऐसी ही घटना घटी. उस चालक ने भी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी, जहां थाना में वीरेंद्र पंडित से मुलाकात हुई. इसके बाद जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली निवासी शंभू हरिजन के साथ भी कुछ इसी तरह की घटना घटी. वह सवारी को लेकर सब्जी मंडी गये थे, जहां उनका मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गया. शंभू ने भी थाने में शिकायत दी. तो पुलिस कर्मियों ने मोबाइल चोरी की जगह गुम होने का फार्म भरवा कर शिकायत ले ली. सभी पीड़ितों ने पुलिस मोबाइल का पता लगाने की गुहार लगायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version