मधुपुर थाना में सड़ रही लाखों की जब्त

धूप व बारिश में जब्त बाइक सड़कर हो रही बर्बाद

By BALRAM | April 21, 2025 9:41 PM
an image

मधुपुर. पुलिस द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त किये गये करीब दो सौ बाइक थाना परिसर में बाहर रखे-रखे सड़ रहा है. बताया जाता है कि खुले आसमान के नीचे अधिकतर बाइक सालो से रखा हुआ है, जिसकी कीमत लाखों में है. पर धूप व बारिश के कारण असमय सड़कर बर्बाद हो रहा है. इनमें कई चोरी के बाइक भी शामिल है. इसके अलावा विभिन्न दुर्घटना के दौरान जब्त किये गये बाइक भी समय पर नहीं छूट पाने के कारण सालों से रखा हुआ है. कई बाइक मालिक के पास कागजात की कमी के कारण थाना में बाइक पड़ी है. बताते चले कि चोरी में जब्त बाइक एक निर्धारित समय के उपरांत अनुमित लेकर नीलाम करने की प्रक्रिया है. साथ ही नीलामी से प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में जमा किया जाता है, लेकिन पिछले तीन दशक से किसी भी प्रकार की नीलामी नहीं हुई है. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक चारपहिया वाहन भी थाना परिसर में सड़कर बर्बाद हो चुकी है. ————— धूप व बारिश में जब्त बाइक सड़कर हो रही बर्बाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version