सारठ. 10 जून से लगातार चल रहे नशामुक्ति अभियान को लेकर जागरुकता रैली बरमरिया और दुधीचुआं गांव में जेंडर सीआरपी सुनीता गोस्वामी के नेतृत्व में महिलाओं ने रैली निकाली, रैली के माध्यम में नशामुक्ति को परिवार से, गांव से घर से भगाने को लेकर जागरुकता लायी गयी. सुनीता गोस्वामी ने महिलाओं से कहा कि 10 जून से चल रहे यह अभियान प्रत्येक गांव में यहां तक की जहां शराब का सेवक व निर्माण होता है वहां भी जनजागरण किया गया. राज्यव्यापी इस अभियान में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में संकुल के सभी आंगनबाड़ी, विद्यालय, समूह से जुड़े सभी महिलाओं को शपथ दिलायी गयी. साथ ही कहा गया है समाज को नशे के सेवन से बचाने है, शराब की लत से कई परिवार हिंसा की चपेट में आ रही है. कई ऐसे परिवार है जिनके यहां मुखिया नहीं रहने से उनके बच्चों की पढ़ाई रुक जाती है और भविष्य अंधकार हो जाता है. यह अभियान में एक भी परिवार को अगर हम नशे से दूर कर देते है तो अभियान सफल होगा. इस अवसर पर रैली में मुख्य रूप से मीरा गोस्वामी, उप मुखिया फूलकुमारी देवी, जल सहिया संजू देवी, कविता देवी, पिंकी देवी,जावा देवी आदि उपस्थित रहीं. उधर, कुकराहा संकुल के पियरसोल गांव में जेंडर सीआरपी चुमकी पंडित ने महिलाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि आज समाज में नशा एक महावारी बीमारी का रूप ले चुकी है, जिससे परिवार का मानसिक, आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. कहा कि हम सब नशा मुक्ति की शुरुआत अपने आप से अपने पंचायत से करेंगे. मौके पर रंजना देवी, साक्षी मंडल आदि मौजूद थी. हाइलाइर्ट्स: नशामुक्ति को लेकर सारठ के बरमरियां और दुधीचुआं गांव में सखी मंडल की दीदियों ने निकाली रैली
संबंधित खबर
और खबरें