मधुपुर के लाल ने झारखंड का बढ़ाया मान, यूपीएससी में लहराया परचम

मधुपुर शहर के भेड़वा नवाडीह मोहल्ला के लाल ने पायी सफलता

By SHAILESH | May 21, 2025 10:54 PM
an image

मधुपुर. शहर के भेड़वा नवाडीह मोहल्ला के सुनील दास पिता स्वर्गीय नेवानी दास ने संघ लोक सेवा आयोग की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024 में पूरे देश में 127 रैंक हासिल कर भारतीय वन सेवा के पद पर चयनित होकर मधुपुर के साथ झारखंड राज्य का मान बढ़ाया है. सुनील ने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में प्राप्त किया. इससे पहले भी वे यूपीएससी में चयनित हो चुके थे. वर्तमान में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय दिल्ली में पदस्थापित हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि पैतृक गांव डुमरियातरी मथुरापुर है. वर्तमान में शहर के भेड़वा नवादी में रहते हैं. पर्यावरण से बचपन से ही लगाव रहा है. अतः भारतीय वन सेवा के जरिये वन व पर्यावरण के लिए कार्य करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. इन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय पिता, माता सूरजी देवी, बड़े भाई प्रदीप कुमार दास व धर्मपत्नी स्नेहा सुमन को दिया. इन्होंने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से तथा आईएससी डीपीएस रांची एवं बीटेक बीआइटी मेसरा रांची से की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version