मधुपुर में भीषण गर्मी व धूप से लोग परेशान, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

सड़कों पर पसरा है सन्नाटा, घरों से निकलने से कतरा रहे लोग

By BALRAM | June 10, 2025 8:39 PM
feature

मधुपुर. चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार तीन दिनों से बढ़ती तापमान से लोग परेशान हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री था. हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं, खेतों में लगे फसल तेज धूप और गर्म हवा से झुलस रहे हैं. किसान खेत से शाम को लौटते वक्त उनकी हालत बेहद खराब हो जा रही है. लगातार बढ़ते तापमान के कारण कई बीमारियां के मामले भी सामने आने लगे हैं. भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोग ठंडे पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और दोपहर के समय घरों में रहना ही बेहतर समझ रहे है. वहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है. कड़ी धूप के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच रहे, जिससे रोजगार पूरी तरह प्रभावित हो गया है. तरबूज, गन्ने का रस व सत्तू की बिक्री में तेजी आयी है. गर्मी में राहत देने वाले पेय पदार्थों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है. सड़क किनारे तरबूज, खीरा, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, गन्ने का रस, लस्सी और सत्तू बेचने वालों की दुकानों पर अच्छी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, थाना मोड़, कचहरी, बस पड़ाव के आसपास ऐसी दुकानों पर ग्राहक प्यास बुझाने के लिए उमड़ रहे है. तापमान में लगातार वृद्धि, राहत की फिलहाल उम्मीद नहीं है. वहीं, गर्मी का असर और अधिक बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने से बच रहे है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version