Deoghar news : जेइपीसी के स्कूल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत आर मित्रा स्कूल में हुई जांच, परिणामों का हुआ मूल्यांकन
जेइपीसी) के निर्देशानुसार आर मित्रा विद्यालय में छह से आठ मई 2025 तक स्कूल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का संचालन एजुकेशनल इनीशिएटिव्स संस्था द्वारा किया गया.
By NIRANJAN KUMAR | May 9, 2025 2:21 AM
वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) के निर्देशानुसार आर मित्रा विद्यालय में 6 से 8 मई 2025 तक स्कूल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम समवर्धन के तहत मूल्यांकन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस महत्वाकांक्षी पहल का संचालन एजुकेशनल इनीशिएटिव्स संस्था द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन कर उन्हें गोल्ड, सिल्वर, और ब्रॉन्ज श्रेणियों में वर्गीकृत करना है. इस प्रक्रिया के आधार पर स्कूलों को राज्य स्तर पर रैंकिंग प्रदान की जायेगी. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार यादव ने दी.
मूल्यांकन प्रक्रिया का विवरण
एन्यूमरेटर की टिप्पणियां
मूल्यांकन प्रक्रिया की निगरानी एन्यूमरेटर अभिनंदन कुमार ने की, जिन्होंने विद्यालय के सहयोगात्मक रवैये की सराहना की. उनके अनुसार, विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सहयोगात्मक रवैया अपनाकर मूल्यांकन कार्य को सुचारू और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हालांकि, कुछ क्षेत्रों, विशेष रूप से ड्रेनेज और टॉयलेट सुविधाओं में मामूली कमियां पायी गयी. श्री कुमार ने इन कमियों को सुधारने के लिए विशेष निर्देश दिये और विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ये सुधार जल्द से जल्द पूरे किए जायेंगे. यह मूल्यांकन कार्य जिला समन्वयक असित कुमार दान और जोनल समन्वयक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. शैक्षणिक पहल के तहत मूल्यांकन उपकरणों और तृतीय-पक्ष सत्यापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हुई. जेइपीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह प्रक्रिया झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नत करने और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
भविष्य की दिशा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .