यातायात पुलिस शहर में लगायेगी कॉलेप्सिबल आयरन बैरियर, जरूरत पड़ने पर चौड़ी हो जायेगी 10 फिट

देवघर. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब यातायात थाने को आधुनिक संसाधनों से लैस

By SHAILESH | April 7, 2025 12:39 AM
an image

देवघर. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब यातायात थाने को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है. इसके तहत देवघर यातायात पुलिस को कॉलेप्सिबल आयरन बैरियर, वाटर फिल्ड रोड बैरियर, ट्रैफिक कोन, बटन ट्रैफिक एलइडी बैटन, रिफ्लेक्टिव जैकेट, फ्लैशिंग वार्निंग शोल्डर लाइट व विशेष प्रकार का हेलमेट आदि उपलब्ध कराये गये हैं. इससे शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहूलियत होगी. जानकारी के अनुसार, देवघर यातायात थाने को फिलहाल 100 काॅलेप्सिबल आयरन बैरियर उपलब्ध कराये गये हैं. इसकी खासियत यह है कि जरूरत पड़ने पर बैरियर को पूरी तरह से खोलकर इसे 10 फीट तक चौड़ा किया जा सकता है. आवश्यकता अनुसार इसके आकार को बड़ा व छोटा कर लगाया जा सकता है. पूरी तरह से मोड़ने के बाद इसे काफी छोटा भी किया जा सकता है. ऐसे में इसे एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में आसानी होगी. यह बैरियर रांची की यातायात पुलिस प्रयोग कर रही है. श्रावणी मेला के अलावा त्योहारों के मौके पर, चुनाव कार्य, जुलूस आदि में भीड़ नियंत्रण के लिए यह काफी उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा सुचारु यातायात व्यवस्था बनाने के लिए 150 वाटर फिल्ड रोड बैरियर भी उपलब्ध कराया गया है. इसका प्रयोग पिछले श्रावणी मेला से ही यातायात नियंत्रित करने में किया जा रहा है. वहीं यातायात पुलिस को रात के वक्त डयूटी करने में परेशानी न हो इसके लिए 150 रिफ्लेक्टिव जैकेट, 50 बटन लाइट, ट्रैफिक एलईडी बैटन, 50 फ्लैशिंग वार्निंग शोल्डर लाइट भी उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ रात में डयूटी के दौरान यातायात पुलिस को सुरक्षा मिलेगी. वहीं सिग्नल देने व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा 200 पीस ट्रैफिक कोन भी उपलब्ध कराया गया है. इसका भी प्रयोग यातायात नियंत्रण में किया जायेगा. गर्मी में राहत दिलाने के लिए बहुत जल्द ही देवघर यातायात पुलिस को विशेष हेलमेट उपलब्ध कराने की तैयारी है. खासियत यह होगी कि हेलमेट लगाने के बाद पुलिस को गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी और सिर में ठंड का अहसास होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version