सारवां. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवपहरी प्रबंधन समिति पुनर्गठन को लेकर बुधवार को आमसभा हुई, जिसकी अध्यक्षता नंदलाल यादव ने की. इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्यामल किशोर ओझा उपस्थित रहे. इस संबंध में पर्यवेक्षक ने बताया कि सर्वसम्मति से अभिभावकों ने राहुल कुमार को अध्यक्ष व नीतू देवी उपाध्यक्ष चुने गये. साथ ही विद्यालय के रसोइया के पूर्व में मौत हो जाने के बाद खाली पड़े रसोइया के पद पर रिंकू कुमारी का चयन किया गया. वहीं 12 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक सह सचिव द्वारिका प्रसाद महतो, सहायक अध्यापक सुधीर कुमार, राधेश्याम यादव, चेतन पंडित, हरिहर महतो, श्रीकांत महतो, संजय वर्मा, महेश महतो, विकास यादव, सिकंदर यादव, वकील यादव, प्रदीप यादव, सलाउद्दीन अंसारी, किशोर हाजरा, नुनूराम चौधरी, हेमलाल वर्मा, सुकदेव महतो, संतोष पंडित आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें