मधुपुर. थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा छेड़खानी से परेशान होकर अपनी मां के साथ थाना पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत दी है. छात्रा ने बताया कि शहर के कुंडू बांग्ला मोहल्ले का एक युवक कई महीनों से उसे परेशान कर रहा था. इस दौरान उसका मोबाइल नंबर हासिल किया. फिर उसके मोबाइल पर तरह-तरह का मैसेज करने लगा. बताया कि उसका नंबर ब्लॉक करने के बाद भी वह अलग-अलग नंबर से उसे परेशान कर रहा है. आरोपित उसका नंबर कैसे हासिल किया उसे पता नहीं. इस घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें