चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत जमुआ पंचायत में मनरेगा योजना के तहत जेसीबी से डोभा निर्माण कराने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि डोभा का निर्माण जंगल के प्लॉट में कराया जा रहा है. जबकि डोभा का निर्माण जंगल प्लॉट में नहीं किया जाना है. साथ ही आरोप लगाया कि जमुआ पंचायत में अभी तक पांच डोभा 60 गुणा 60 का ऑन गोइंग कराया है. ग्रामीणों ने कइ गंभीर आरोप लगाया. इस संबंध में रोजगार सेवक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि लाभुक को कुछ भुगतान नहीं किया गया है. मानव द्वारा काम किए जाने की पुष्टि होने के बाद ही भुगतान किया जायेगा. वहीं, पंचायत सेवक गौतम साह ने कहा कि हमलोगों द्वारा जगह का चयन नहीं किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें