मधुपुर. बाध एक्सप्रेस से सफर कर रही गर्भवती महिला ने पुत्र को जन्म दिया है. सूचना पाकर मधुपुर आरपीएफ, जीआरपी व अन्य रेलकर्मियों के सहयोग से महिला को मधुपुर में उतारा गया. तत्काल 108 एंबुलेंस से उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ईलाज के बाद जच्चा बच्चा स्वास्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया. बताया जाता है कि बिहार बेगुसराय जिला बछुवारा निवासी शत्रुधन शर्मा अपने 24 वर्षीय पत्नी समता कुमारी के साथ बाध एक्सप्रेस से अपने धर जाने के लिए हावडा स्टेशन से सवार हुए थे. उनकी पत्नी गर्भवती थी. वह साधारण डब्बा में सफर कर रहे थे. आसनसोल से ट्रेन खुलने के बाद उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसकी सूचना उन्होंने कंट्रोल को दी. दंपती को पहले से एक पुत्री है. पति शत्रुधन ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल हुगली के श्रीरामपुर स्थित 21 नंबर बोस पाड़ा लेन में रहकर बढ़ई का काम करते है. उन्होंने मधुपुर के आरपीएफ और जीआरपी के कार्यों को काफी सराहा है.
संबंधित खबर
और खबरें