प्रतिनिधि, चितरा . थाना क्षेत्र की पलमा पंचायत स्थित खैरबोनी गांव निवासी रंजीत मिर्धा अपनी पत्नी के बुलाने पर जामताड़ा जिला अंतर्गत बिंदापाथर थाना क्षेत्र के रूपडीह गांव ससुराल गये थे, लेकिन गुरुवार को उनका शव गांव पहुंचा दिया गया. मृतक का शव अचानक गांव पहुंचने से परिजन शोक में हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक के ससुरालवालों ने युवक के घरवालों को जानकारी दी कि रंजीत की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है, जिसे जामताड़ा सदर अस्पताल में रखा गया है. ससुरालवालों ने ही बाद में वाहन से युवक के शव को खैरबोनी गांव पहुंचाया.
संबंधित खबर
और खबरें