वरीय संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में दर्शन-पूजन और भजन-कीर्तन के लिए हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बड़ा डारमंगा गांव से आयी भजन कीर्तन मंडली के बस में चोरी हो गयी. इस संबंध में बस चालक मनोज यादव ने नगर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि 12 जून को वह भजन मंडली के सदस्यों को लेकर देवघर आया था. सभी श्रद्धालु शिवगंगा के पास भजन-कीर्तन कर रहे थे, जबकि वह बस में ही आराम कर रहा था. मनोज ने बताया कि 14 जून की अहले सुबह तीन से पांच बजे के बीच अज्ञात चोर ने बस में घुसकर उसका पेंट चुरा लिया. जब सुबह उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसका पेंट गायब है, जिसमें नकद 2000 रुपये, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड थे. इतना ही नहीं, चोरों ने बस में रखा कपड़ों से भरा एक बैग भी गायब कर दिया है. घटना शिवराम झा चौक के समीप बस खड़ी रहने के दौरान हुई. मनोज ने नगर थाना पुलिस से मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. हाइलाइट्स -चोरों ने उड़ाया पेंट, पॉकेट में था मोबाइल, नगद 2000 रुपये, डीएल व एटीएम कार्ड -भजन मंडली के साथ आये मनोज यादव ने नगर थाने में शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
संबंधित खबर
और खबरें