सारवां. थाना क्षेत्र के जियाखाड़ा गांव में पंचायती के क्रम में हुई मारपीट मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर वीरेंद्र यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि 23 जून को गांव में पंचायती हो रही थी. इस दौरान विवाद बढ़ जाने के कारण पंचायती नहीं हो सकी. विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया. वहीं, एक पक्ष के पप्पू वर्मा, रिंकू वर्मा आदि मारपीट कर घायल कर दिए जाने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के रिंकू वर्मा ने आवेदन देकर वीरेंद्र यादव सहित सात लोगों पर पंचायती के दौरान विवाद बढ़ जाने पर मारपीट कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें