पालोजोरी. बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आस्ता गांव निवासी आरिफ अंसारी की मौत हो गयी. गुरुवार की शाम पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर बेनीडीह मोड़ के पास दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में अस्ता गांव के रहने वाले आरिफ अंसारी 22 व बेदगवां निवासी रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर ले गये थे. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए परिजन धनबाद ले जा रहे थे. इसी क्रम में उस की मौत हो गयी है. वह अस्ता गांव के सगीर अंसारी का पुत्र था. वहीं, आरिफ का शव शुक्रवार को अस्ता गांव लाया गया. शव के गांव पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं, बाइक दुर्घटना में घायल एक अन्य युवक रेहान की हालत भी गंभीर बनी हुई है. ————— बेनीडीह मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में अस्ता गांव निवासी आरिफ हुआ था गंभीर रूप से घायल
संबंधित खबर
और खबरें