मधुपुर. अतिक्रमण के कारण रविवार को शहर में करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के गांधी चौक से हटिया रोड व सरदार पटेल रोड से डालमिया कूप तक दोपहर में जाम रहा. बताते चले कि शहर के मुख्य सड़कों में भारी अतिक्रमण के कारण आये दिन राहगीरों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांधी चौक, स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड, रामचंद्र बाजार हटिया रोड व डालमिया कूप के पास सड़क का अधिकतर भाग का अतिक्रमण कर लिया गया है. जहां सड़कों की चौड़ाई आधे से भी कम रह गयी है. इसके कारण प्रत्येक दिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, डालमिया चौक समेत प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. कभी कभार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी निकलते है और खानापूर्ति कर लौट जाते हैं. अतिक्रमण हटाने के आधे घंटे बाद ही अतिक्रमण यथावत हो जाता है. अतिक्रमण के कारण विशेष कर स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण मधुपुर के लिए गंभीर समस्या बन गया है.
संबंधित खबर
और खबरें