Deoghar News : होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी विशेष नजर

होली व रमजान पर्व को लेकर मंगलवार को मोहनपुर थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई.

By AMRENDRA KUMAR | March 11, 2025 9:03 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर : होली व रमजान पर्व को लेकर मंगलवार को मोहनपुर थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने की. बीडीओ ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान मनाने की अपील की. थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने कहा कि पर्व पर पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज की जायेगी. क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की. साथ ही शराब पीकर हुड़दंग करने वाले व डीजे पर अश्लील गाना बजाकर विवाद करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक के बाद एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी गयी. इस अवसर पर एसआइ मनेंद्र कुमार, जिप सदस्य गीता मंडल, उप प्रमुख पप्पू यादव, राजद नेता भूतनाथ यादव, झामुमो नेता सुनील मंडल, डॉ विनोद मंडल, श्रीकांत यादव, मुखिया रंजीत प्रधान, नवल किशोर हेंब्रम, अजय कुमार दास, जयप्रकाश यादव, विजय यादव, उप मुखिया विमल मंडल, प्रमोद यादव, नंदलाल यादव, दिलीप, भाजपा नेता राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, भोला गुप्ता, चंद्रशेखर रजक, अर्जुन तांती, हिमांशु शेखर यादव, हेमंत चौधरी, मो बदरुद्दीन, मो नौशाद, करामत अंसारी, नईम अंसारी, फिरोज अंसारी, शिवकुमार यादव आदि थे. होली व रमजान को लेकर मोहनपुर थाना में शांति समिति की बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version