Deoghar News : श्रावणी मेले में रहेगी हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था, आठ कोषांग व कंट्रोल रूम का गठन

श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर देवघर पुलिस प्रशासन रेस हो गया है. मेले की भीड़ और व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा आठ अलग-अलग कोषांगों सहित एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम का गठन किया है.

By AMRENDRA KUMAR | June 20, 2025 1:58 AM
feature

वरीय संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर देवघर पुलिस प्रशासन रेस हो गया है. मेले की भीड़ और व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा आठ अलग-अलग कोषांगों सहित एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम का गठन किया है. इस व्यवस्था का उद्देश्य लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित करना, सुरक्षा बनाये रखना और पुलिसकर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना है. वरीय पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत सभी कोषांगों में प्रभारी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है और उनके अधीन अन्य अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही रूट लाइनिंग, क्यूआरटी ड्यूटी, आवासन स्थल और ड्यूटी चार्ट जैसे जरूरी कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं. मुख्यालय से अतिरिक्त डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों की मांग भी कर दी है, ताकि मेला अवधि में किसी प्रकार की कमी न रह जाये. तैयारी को सुचारु रखने के लिए आगंतुक कोषांग, कंप्यूटर कोषांग, फूड एंड लॉजिंग कोषांग, बल प्रतिनियुक्ति कोषांग, सुरक्षा उपकरण कोषांग, वाहन कोषांग, यातायात कोषांग, आकस्मिक कोषांग व अवकाश टीम गठित कर सभी के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया है, ताकि श्रावणी मेला ड्यूटी में आने वाले पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को कोई कठिनाई नहीं हो. साथ ही सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगंतुक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सार्जेंट मेजर होंगे. इस कोषांग में दो पदाधिकारी व दो पुलिसकर्मी की तैनाती कर बाहर से आने वाले वरीय पदाधिकारियों की सूची तैयार कर लाइजनिंग करेंगे. कंप्यूटर कोषांग में पांच पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर सूची आदि तैयार कर दस्तावेजों के रखरखाव के निर्देश दिये गये हैं. फूड व लॉजेस्टिक कोषांग का प्रभारी एक डीएसपी को बनाते हुए उनके सहयोग के लिए एक सार्जेंट की ड्यूटी लगायी गयी है. साथ ही इस कोषांग में 12 पदाधिकारी व छह पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त करते हुए इलाकावार संबंधित थाना क्षेत्र में आवासन स्थल के भौतिक सत्यापन और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सभी आवासन स्थलों पर समुचित पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये हैं. बल प्रतिनियुक्ति कोषांग में दो सार्जेंट सहित एक एएसआइ व 12 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए क्यूआरटी व मंदिर सहित रुट लाइनिंग व अन्य इलाके के ड्यूटी सूची तैयार कर सभी को कमान आदि उपलब्ध कराने को कहा गया है. सुरक्षा उपकरण कोषांग में एक पदाधिकारी व चार पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त कर ड्यूटी करने वाले पदाधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. वाहन कोषांग में एक पदाधिकारी व तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए सभी वाहनों के ईंधन की व्यवस्था के साथ पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को ड्यूटी स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के अलावा कुछ गाड़ी, मिस्त्री को रिजर्व में रखने, क्रेन की व्यवस्था करने, वीआइपी वाहन, एंबुलेंस व अन्य वाहन व्यवस्था कर उसमें भी ईंधन बंदोबस्त करने के निर्देश दिये गये हैं. यातायात कोषांग के वरीय प्रभारी यातायात सह सीसीआर डीएसपी बनाये गये हैं. साथ ही एक सार्जेंट, यातायात थाना प्रभारी के अलावा छह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. उक्त कोषांग को समुचित पार्किंग स्थल तैयार कर सुगम यातायात की व्यवस्था करने संपूर्ण रूट की बेरिकेडिंग कराने, यातायात ड्यूटी वाले पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर ससमय ड्यूटी में पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं. आकस्मिक कोषांग के वरीय प्रभार में एक एसआइ को रखा गया है. साथ ही एक एएसआइ व तीन पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त करते हुए प्राथमिक उपचार सामग्री की व्यवस्था कर बीमार को अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराने के कार्य करेंगे. अवकाश टीम प्रभारी सार्जेंट मेजर होंगे. साथ ही एक एसआई व दो पुलिसकर्मियों को उनके सहयोग में लगाया गया है. इस टीम को अवकाश आदि कार्याें के निबटारे का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version