करौं. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय आसनबनी में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर हजारों के सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भोला रजवार ने पाथरोल थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है सोमवार रात को चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्षा का ताला तोड़कर उसमें रखा पंखा, बैट बॉल, खेल के विभिन्न सामान, मध्याह्न भोजन का सामान व अन्य सामान ले लिया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सुबह विद्यालय पहुंचने पर ताला टूटा हुआ मिला. वहीं, चोरी की सूचना 100 डायल कर दी गयी. साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, स्थानीय मुखिया को भी सूचना दी. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें